गैरसैण को उत्तराखंड की राजधानी बनाने समते अन्य मुद्दों को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संगठन ने शहीद स्मारक से विधानसभा कूच किया। रिस्पना पुल से पहले पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाकर आक्रोशित आंदोलनकारियों को रोक दिया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ उनकी धक्कामुक्की हुई। आक्रोशित आंदोलनकारी वहां पर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जनगीत गाए।
सुबह 11.30 बजे राज्य आंदोलनकारी मंच के आह्वान पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संगठन के बैनर तले आंदोलनकारी शहीद स्मारक में इकट्ठे हुए। यहां पर जगमोहन सिंह नेगी ने शहीदों को फूल चढ़ाया और शहीद आंदोलनकारियों के लिए दो मिनट का मौन रखा। यहां से आंदोलनकारी कांसे की थाली बजाते हुए विधानसभा कूच के लिए निकले। आंदोलनकारी हरिद्वार रोड से होते हुए आराघर चौक से होते हुए रिस्पना पुल के पास पहुंचे। आंदोलनकारियों ने हाथ में थाली व घंटी बजाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। यहां पर भारी पुलिस बल ने बेरीकेडिंग लगाकर आंदोलनकारियों को रोक दिया। आंदोलनकारियों ने बेरीकेडिंग पार करने का प्रयास किया। जिसके चलते पुलिस ने लाठी के सहारे उन्हें रोका। इस बीच पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान और ओमी उनियाल ने सभी आंदोलनकारियों से धरना देने का आह्वान किया। काफी देर प्रदर्शन करने के बाद आंदोलनकारी धरने पर बैठ गए। इस दौरान आंदोलनकारियों ने गैरसैण को राजधानी घोषित करने की मांग जोरशोर से उठायी। समूह ग के पदों की नियुक्ति में बाहरी लोगों पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठायी। इस दौरान सरकार के खिलाफ आंदोलनकारियों ने जनगीत गाए। इस दौरान एसपी सिटी श्वेता चौबे के माध्मय से आंदोलनकारियो के प्रतिनिधिमंडल को विधानसभा में वार्ता के लिए बुलाया गया। प्रतिनधिमंडल के जाने के बाद भी धरना जारी रहा। विधानसभा कूच के दौरान ओमी उनियाल , धन सिंह गुसाई, प्रमिला रावत, ज्ञानदेवीं कुंडलिया, सर्वेश्वरी डोबरियाल , कमला बमोला, विनोद असवाल , प्रभा नेथानी, बलबीर नेगी , लक्ष्मी थपलियाल , नमन चन्दोला, लोक बहादुर थापा , दिनेश सती , भूपेन्द्र नेगी, नरेन्द्र राणा, जयदीप सकलानी, भूपेन्द्र रावत, नवीन नेथानी, वेदानन्द कोठारी, बसंती नेगी , जगदीश चौहान , शकुन्तला रावत , चंद्रा सुन्द्रियाल , पूर्ण सिंह लीग्वाल , सुरेश कुमार, सतीष थौलाखंडी, विक्रम भंडारी , रविन्द्र प्रधान, सरोज रावत , वीरेन्द्र गुसाई, लक्ष्मी रावत, पार्वती डोभाल आदि शामिल थे।